अगर आप ढूंढ रहे हैं वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप तो मैं बताता हूं Top free video editing apps जो बिल्कुल फ्री है और आसान है इसमें वीडियो एडिटिंग करना और कुछ फ्री मैं बहुत से फीचर भी हैं जिनसे आपका वीडियो बहुत ही अच्छा एडिट कर सकते हैं जिनके डाउनलोड लाखों में है कुछ का डाउनलोड करोड़ में है तो सबसे अच्छा और बढ़िया के बारे में बताने वाला हूं इस पोस्ट में Top free video editing apps ।
1 Inshot Video Editor
2. You Cut Inshot
3. Video Maker ( InShort )
4 Lyrics ly video status Maker
5 Power Director
6 Filmora
7 VN Video Editor
8 VITA video Editor & Maker
9 Kinemaster
10 Light Cut
11 Action director video Editing
12 Light room
13 VSCO Photo and video Editor
14 Easy cut
15 Wonder Video Editor
1 Inshot Video Editor
इसके डाउनलोड 500M है। 4.5 के रिव्यु है । इसमें आप होली रिपब्लिक डे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक किसी चीज का वीडियो एडिट कर सकते हो ।
Inshot फुल कट का ऑप्शन मिलता है इसमें वीडियो को कट कर सकते हैं कहीं से एडिट कर सकते हैं आप कितने मिनट का भी कर सकते हैं कोई लिमिट नहीं है । क्रॉप वीडियो ऑप्शन भी है कहीं से भी क्रॉप कर सकते हैं वीडियो में और उसका कोई लिमिट नहीं है कि आप कितना क्रॉप करेंगे । रोटेट एंड फ्लिप भी हा । इसमें एक ऑप्शन बहुत ही अच्छा है आपको इसमें वाटर मार्क नहीं मिलेगा । इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको वाटर मार्क नहीं मिलेगा सबसे अच्छा यही चीज है। Text ऐड कर सकते हैं। स्टीकर ऐड कर सकते हैं छोटे-मोटे यहां पर इफेक्ट हुई है वीडियो स्पीड कंट्रोल भी हैं । वीडियो को फोटो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं । वीडियो में म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं । यहां पर आप शॉर्ट वीडियो भी एडिट कर सकते हैं । इजी टू शेर है अब एक्सपोर्ट कर सकते हैं अच्छे से वीडियो सेव कर के और कहीं भी शेयर कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सी है
2. You Cut Inshot
इस सॉफ्टवेयर का डाउनलोड 100M यानी 10 करोड़ डाउनलोड हैं। और इसके रेटिंग भी 4.6 हैं 6M लोग रिव्यू दिए है ।
सबसे पहले इसमें आपको वाटर मार्क फ्री मिलेगा ।
इसमें आपको वीडियो ट्रिम करने की बहुत ही अच्छी सिस्टम है कहीं से भी वीडियो बनाएं उसको एडिट कर सकते हैं कही पर कट लगा सकते हैं।
आप इस में फोटो स्लाइडर वीडियो बना सकते जो कि आपको बहुत ही मदद मिलेगा यहां से बनाने में चाहे आप जितना भी फोटो को ऐड कर सकते हैं और उस फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसमें आप किसी भी वीडियो में म्यूजिक लगा सकते हैं टैक्स लगा सकते हैं स्टीकर लगा सकते हैं और इफ़ेक्ट का भी ऑप्शन दिया गया है इसे आपको कोई भी परेशानी नहीं देखने को मिलेगा एडिट करते समय और इसमें आपको हाई क्वालिटी ऑडियो ऐड करने का ऑप्शन है और ऑडियो के साथ वीडियो प्लस स्टीकर और उनके साथ टेक्स भी लगा सकते हैं।
जब आप यूट्यूब शॉट्स बनाते हैं तो उनमें आपको सबटाइटल की जरूरत पड़ती है वीडियो में तो आप यहां से उस सबटाइटल को ऐड कर सकते हैं जो भी बोले वह लिखकर आ जाए यहां पर आप अच्छी तरीके से ऐड कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड टेक्स्ट ऐड करने का ऑप्शन मिलता है जिनमें आप ऐड कर सकते हैं जैसे-जैसे आप का वीडियो बोलेगा वैसे-वैसे आप लिख देंगे तो आपका सबटाइटल तैयार हो जाएगा ।
इसमें आप वीडियो को कलर बना सकते हैं कलर बढ़ाना है या कम करना है वह भी कर सकते हैं ।
आप यहां से वीडियो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं। जब वीडियो बन जाए तो आप वीडियो को आसानी से शेयर किसी को भी कर सकते हैं। और उसमें आप वीडियो को कहीं से भी Sher भी कर सकते हैं और वीडियो से फोटो भी निकाल सकते हैं। High quality वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं यहां तक कि आप 4k भी वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं ।
3. Video Maker ( InShort )
इसके डाउनलोड 50 मिलियन से ज्यादा है और इसमें रिव्यू 4.6 हैं इसके कारण इस एप्लीकेशन को अच्छा माना जाए 50 मिलियन डाउनलोड है ।
इसमें आप एडवांस लेवल का वीडियो एडिट कर सकते हो जिसमें आप बड़े ही HD Quality video एक्सपोर्ट कर सकते हो अब यहां पर आप एडिटिंग ऐप में वीडियो में कलर डाल सकते हो वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हो और वीडियो में आप टैक्स ऐड कर सकते हो साथ ही साथ वीडियो में से फोटो निकालना है वह भी आप यहां पर कर सकते हो ।
क्योंकि आप जब वीडियो मोबाइल में चला कर स्क्रीनशॉट लेते हो तो उसका क्वालिटी कम हो जाता है अगर यहां से आप फोटो निकालो गे तो हाई क्वालिटी आप सभी को देखने को मिलेगा फोटो और यहां पर आप इस ऐप में फोटो का स्लाइडर वीडियो भी बना सकते हो ।
इसमें आप स्लो मोशन वीडियो बना सकते हो इस से स्पीड कंट्रोल कर सकते हो साथ ही साथ इसमें आप शॉर्ट वीडियो भी एडिट कर सकते हो जो इंस्टाग्राम यूट्यूब शार्ट के लिए बनाते हैं और इसमें सबटाइटल भी लिख सकते हो जो वीडियो के अंदर चलता है जिससे वीडियो अट्रैक्टिव लग जाता है और टाइम बहुत ही कम लगेगा इसमें एडिट करने में इजी टू एडिटिंग ऐप है जिनसे आप अच्छे से एडिट कर सकते हो ।
और आप यहां पर अगर कोई वीडियो को क्वालिटी बढ़ाना चाहते हो तो वह भी ऑप्शन आपको यहां पर दिया गया है जिससे आप वीडियो का क्वालिटी बढ़ा सकते हो।
ईजी टू एक्सपोर्ट है जिसमें आप वीडियो को अपने गैलरी में सेव कर सकते हो या फिर अपने कहीं भी शेयर कर सकते हो।
4 Lyrics ly video status Maker
इस ऐप में आप स्टेटस क्रिएट कर सकते हो जैसे की मैजिक से रिलेटेड आप यहां पर स्टेटस क्रिएट कर सकते हो इस ऑप्शन को यूज कर सकते हो और बता दूं आप सभी को मैं इसमें आप सिर्फ फोटो डालेंगे और सारा चीज इस एप्लीकेशन में ही उपलब्ध है । जैसे कि म्यूजिक वीडियो टेंप्लेट स्टेटस के लिए वह सारा चीज इस एप्लीकेशन में पहले से है जिनको आप सिर्फ फोटो अपलोड करोगे आप यहां पर सिर्फ इसको स्टेटस बनकर तैयार हो जाएगा और इनको यूज कर सकते हैं सिर्फ आप स्टेटस बनाने के लिए यूज कर सकते हैं या फिर शॉर्ट्स बनाने के लिए जो कि शार्ट अभी यूट्यूब पर बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है ।
इसमें आप सभी को अब देखने को मिलेगा गेम सेंटर भी जहां पर आप गेम प्ले कर सकते हो।
GIF टेंपलेट भी उपलब्ध है
स्टेटस सेवर
इसमें आप फोटो भी एडिट कर सकते हो जिससे आप बहुत ही अच्छा फोटो एडिट कर सकते हो और फिर उस फोटो को वीडियो में यूज कर सकते हो।
यहां से आप वीडियो प्ले भी कर सकते हो जो कि उतना खास ऑप्शन नहीं है।
बात करें इनके डाउनलोड के 50 मिलियन डाउनलोड है इनके रिव्यू के बात करें तो 4.5 रिव्यू है ।
5 Power Director
इसमें आप प्रो वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और इसको मैं भी यूज़ करता हूं क्योंकि इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी है तो मैं इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी आप लोग को दे सकता हूं ।
सबसे पहले मैं बता दूं जब वीडियो को आप एक्सपोर्ट करोगे इस एप्लीकेशन में Power Director में उसके बाद आपको यहां पर एडिट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप यहां पर ऑडियो लगा सकते हो वीडियो में उसके बाद अगर आपको ऑडियो अच्छा नहीं लगा रहा है Audio को अब बढ़ा भी सकते उसका आवाज साथ ही साथ अगर आप वीडियो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हा तो वह भी इसमें बहुत ही आसान से कर सकते है ।
और यहां पर आपको फ्री वीडियो स्टोक भी मिलेंगे जिनको आप कहीं भी यूज कर सकते हो आपको कोई दिक्कत की बात नहीं होगा और फ्री म्यूजिक भी मिलेगा जिनको आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हो यही सब बात बताता हूं । इसमें आप अनलिमिटेड टैक्स ऐड कर सकते हो और इसमें आप अलग-अलग रेश्यो में वीडियो एडिट कर सकते हो चाहे वह यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए हो या फिर इंस्टाग्राम के लिए हो या फिर स्टोरी के लिए हो या फिर यूट्यूब वीडियो ही हो ।
एक ही सॉफ्टवेयर में सारा काम आप सभी का हो जाएगा आप यहां से वीडियो का फोटो भी निकाल सकते हो और यहां पर High quality में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हो unlimited अनलिमिटेड लेवल ऐड कर सकते हो जैसे कि एक टैक्स करना है अनलिमिटेड ऐड कर सकते हो इसमें आपको वीडियो में फिल्टर लगाने का भी ऑप्शन मिलेगा जिनसे आपका वीडियो बहुत ही अच्छा दिखने लगेगा ।
स्पीड कंट्रोल कर सकते हो क्रॉप कर सकते हो और इन साथ-साथ जूम आउट जूम कर सकते हो और अलग-अलग टाइप के यहां पर फिल्टर मिलेंगे जिन को यूज करके आप बहुत ही अच्छा video बना सकते हो ।
6 Filmora
फिल्मोड़ा एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है वीडियो एडिटिंग के लिए यह सॉफ्टवेयर मोबाइल और कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है जोकि वीडियो एडिटिंग करना बहुत ही आसान है कोई भी कर सकता है ।
वीडियो एडिटिंग के लिए आपको क्या-क्या मिलेगा बताता हूं सबसे पहले यहां पर आप इजी टू कट कर सकते हैं फिल्टर भी लगा सकते हैं अगर आप गेमिंग वीडियो एडिट करते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा और हो जाएगा क्योंकि आप इसमें लाइट बढ़ा सकते हो लाइट कम कर सकते हो चाहे वह फोटो का वीडियो में कन्वर्ट करना हो चाहे बैकग्राउंड रिमूव करना हो सारा ऑप्शन आप सभी को इसमें मिलने वाला है क्योंकि बिल्कुल फ्री भी है।
और इसमें आप लोग किसी का भी वीडियो एडिट करके उसके काम करके उसको दे सकती हो क्योंकि फ्री टू यूज और सारे ऑप्शन यहां पर अवेलेबल हैं ।
जी हां आप इसमें एनिमेशन भी कर सकते हो क्योंकि इसमें ऑप्शन है एनिमेशन करने का अगर आप लोग एनिमेशन से वीडियो बनाना चाहते हो तो वह भी बना सकते हो सिर्फ आपको ऑडियो रिकॉर्ड करना आपका और एनिमेशन से आप यहां पर वीडियो क्रिएट कर सकते हो साथ यहां पर आप ऑडियो में आवाज कम है तो ऑडियो को भी बढ़ा सकते हो मतलब ऑडियो को भी एडिट कर सकते हो क्योंकि फ्री टू यूज है।
स्पेशल इफेक्ट ऐड कर सकते हैं या फिल्टर टेक्स्ट सेट कर सकते हैं इमोजी ऐड कर सकते हैं जोक इसमें पहले से है बैकग्राउंड रिमूव कर के बैकग्राउंड दूसरा भी यहां पर ऐड कर सकते हैं और भी बहुत सी चीज मिलेगा एक बार इस सॉफ्टवेयर को यूज़ करके देख सकते हैं।
7 VN Video Editor
इस सॉफ्टवेयर में आप सिनेमैटिक शॉट वीडियो बना सकते हो क्योंकि सारा चीज उपलब्ध है एडिट करने के लिए जिनसे आपको सबसे अच्छा क्वालिटी मिलने वाला है VN Video Editor सॉफ्टवेयर में बहुत ही सिंपल है अब वीडियो को सबसे पहले इसमें लाना है अब जहां से कट लगाना चाहते हो बहुत ही आसान है कट लगाना ।
मल्टीट्रेक वीडियो एडिट कर सकते हो इसमें और इसके पास खुद का म्यूजिक रहता है जिनको आप इजी टू यूज कर सकते हो अपने वीडियो में और बहुत से अफेक्ट भी मिलने वाला है आप सभी को इस सॉफ्टवेयर में ट्रेंडिंग सेक्टर मिलता है जो कि बहुत से यूट्यूब इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करता है उनको आप यहां पर एडिट कर सकते हो क्योंकि इसमें पहले से ही टेंपलेट बनाकर दे दिया जाएगा आपको अगर आप यूट्यूब वीडियो इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक कहीं पर भी एडिट करना चाहते हो वीडियो को तो यहां पर इस सॉफ्टवेयर में एडिट कर सकती हो इसमें हाई क्वालिटी सेव कर सकती हो और साथ ही साथ इसमें एडिट का ऑप्शन भी बहुत से टूल मौजूद है।
बाकी सब में आपने देखा होगा कि सिर्फ टैक्स ऐड करके डाल देते हो लेकिन यहां पर इसमें आप सभी को टेक्स्ट टेंपलेट मिलेगा जो कि अलग से ही बहुत ही अच्छा देखने को लगेगा वीडियो में आपको साथ ही साथ इसमें आपको कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा ।
8 VITA video Editor & Maker
यह का डाउनलोड 100 मिलियन है जानी 10 करो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप कितना अच्छा होगा क्योंकि बहुत लोग इसको डाउनलोड कर रहे हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।
सबसे पहले आप यहां पर वीडियो में स्टीकर लगा सकते हो जो किसके सबसे अच्छा फीचर है साथ ही साथ यहां पर आप टैक्स ऐड कर सकते हो और यहां पर आप म्यूजिक ऐड कर सकती हो इनके स्टॉक में आप सभी को बहुत से स्टीकर देखने को मिलेगा जिनको आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हो।
यह एप्प सिंपल एडिटिंग ऐप अब तो नॉर्मल ऐप में भी करते हुए यहां पर मिल जाएगा और इसमें आपको बहुत से बेनिफिट भी दिया जाता है जो कि मैंने ऊपर बता दिया है और या लैपटॉप में भी काम करता है इसका अलग से सॉफ्टवेयर आता है।
यह खास करके स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए पॉपुलर हुआ है इसमें आप सबसे अच्छी तरीका से स्लो मोशन वीडियो को एडिट कर सकते हो यहां पर आपको सिनेमैटिक शॉट्स भी मिल जाता है को यूज कर सकते हो आप यहां पर अप्लाई फिल्टर भी कर सकते हो कलर भी वीडियो का चेंज कर सकते हो और साथ ही साथ बैकग्राउंड रिमूव का भी ऑप्शन आपको दिया गया है ।
अगर आप ब्लॉग बनाते हो तो आपको यहां पर पहले से एक टेंपलेट मिलेगा बहुत से टेंपलेट है इनको आपको अपने ब्लॉग में यूज़ करना है और बिल्कुल फ्री है टेंपलेट यूज करना अपने टैक्स को एनिमेट भी कर सकते हैं।
9 kinemaster
इसमें आप सबसे आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हो चाहे वह किसी तरीका का वीडियो हो आप यहां से बहुत ही कम समय में ज्यादा काम कर सकते हो इस सॉफ्टवेयर में क्योंकि इतना आसान है इसका इंटरफेस देखने में और काम करने जो कि कोई भी कर सकता है ।
सबसे पहला ऑप्शन आप सभी को देखने को मिलेगा कि कट आउट कर सकते हो वीडियो में कहीं भी कट लगाना है वह बहुत ही आसानी से कट लगा सकते हो यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है अगर बीच का वीडियो निकालना है तो दोनों साइड का वीडियो काट के हटा सकती हो साथ ही साथ बैकग्राउंड रिमूव कर सकती हो बहुत से स्टॉक मिल जाएंगे वीडियो का फ्री जिनको अपने वीडियो में यूज कर सकती हो म्यूजिक भी फ्री मिल जाएंगे और यहां से आप स्टीकर भी यूज कर सकती हो और वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करके कोई सा भी अलग बैकग्राउंड लगा सकते हो क्योंकि बहुत से स्टॉक है जो अपने वीडियो में लगा सकते हो ।
किसी भी वीडियो का फोटो भी निकाल सकते हो इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से और भी बहुत से फेंसिंग चीज है इसमें अगर आप ट्राई करना चाहते हो तो आप एक बार चेक कर सकते हो ।
10 Light Cut
यहां पर आप सभी को देखने को मिलेगा रिच टेंप्लेट वीडियो टेंप्लेट जिनको आप यूज कर सकते हो अपने वीडियो में और यहां पर सुपरफास्ट वीडियो एडिटिंग काम कर सकती हो क्योंकि यह एक बहुत ही फास्ट काम करता है कोई भी चीज करते हो तो आप यहा से ai वीडियो एडिट करते हा इसका मतलब यह है कि आपको बहुत काम करने कि यहां पर जरूरत नहीं पड़ेगा कुछ काम एआई कर देगा आपको जिससे यह समझ में आ जाता है कि या आपके लिए बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है अपन को यूज कर सकते हो।
इसमें सबसे अच्छा फैशन ऑटो वीडियो क्रिएट जी हां यहां पर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा सिर्फ फोटो या कुछ और चीज का जरूरत पड़ेगा आप उनसे यहां पर वीडियो एडिट कर सकते हो जो कि ऑटोमेटिक आपका सारा काम हो जाएगा इंस्टेंट यहां पर आपको देखने को मिलेगा बहुत से स्टीकर एंड बहुत से फिल्टर अब वीडियो को लाइट कम कर सकते हो लाइट बढ़ा सकती हो।
यहां पर आपको कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा यह बिल्कुल फ्री में आप यहां पर इसको यूज़ कर सकते हो । यहां पर आप स्लो मोशन वीडियो एडिट कर सकते हो जिससे आपका वीडियो बहुत ही अच्छा देखने को मिलेगा।
यह सॉफ्टवेयर नया नया आया है इसका डाउनलोड 100k हा मात्र । क्योंकि ज्यादा लोग को भी इस सॉफ्टवेयर के बारे में पता नहीं है और बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है आपके लिए अगर आप मोबाइल से एडिट करते हैं तो।
11 Action director video Editing
इस सॉफ्टवेयर का डाउनलोड 10M है इससे आप समझ सकते हो यह सॉफ्टवेयर बहुत ही अच्छा है।
इस सॉफ्टवेयर से आप अपने मोबाइल से अगर वीडियो एडिट करते हो यानी एडवर्टाइजमेंट वीडियो एडिट कर सकते हो यहां से बहुत ही अच्छा तरीका से क्योंकि आपको यहां पर बहुत सा टूल देखने को मिलेगा जिससे आपको अच्छे से स्टीकर लगा सकते हो अच्छे से टैक्स लगाने का ऑप्शन आप सभी को देखने को मिलेगा ।
अगर आप वीडियो में कलर ग्रेडिंग करते हैं वह भी यहां पर आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते हैं उनको भी यहां पर अच्छे से सबटाइटल का ऑप्शन मिल जाता है जो कि अच्छा तरीका से आप यहां पर अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं ।
बहुत से यहां पर आप सभी को इफेक्ट देखने को मिलेगा । यहां पर आपको देखने को मिलेगा अपने वीडियो का लाइट बना सकते हैं कम कर सकते हैं। साथी साथ यहां पर आप वीडियो को कहीं से भी कट कर सकते हैं कोई वीडियो में एक्स्ट्रा पाठ आ गया उसको आप यहां पर कट करके डिलीट कर सकते हैं और यहां पर आपको देखने को मिलेगा एनिमेशन स्टीकर जिनको आप यूज कर सकते आपके अपने वीडियो में यहां पर आपको देखने को मिलेगा बहुत से साउंड जिनको आप अपनी वीडियो में यूज कर सकते हो।
अब आप यहां पर शेयर कर सकते हो किसी को भी वीडियो एडिट करने के बाद कहीं भी कर सकते हो ।
12 Light room
यहां से आप तो ज्यादा करके यहां पर लोग फोटो एडिटिंग करते हैं इस सॉफ्टवेयर से लेकिन मैं बता दूं इनसे आप वीडियो भी एडिट कर सकते हो बहुत ही अच्छी तरीका से और इनके डाउनलोड 10 करोड़ से ज्यादा है ।
खास करके यहां पर लोग फोटो एडिट करते हैं लेकिन यहां पर वीडियो एडिट करने का भी ऑप्शन बहुत ही अच्छा है जिनको आप यूज कर सकते हो सारा ऑप्शन आप सभी को यहां पर देखने को मिल जाएगा जैसे कि कट करना है वीडियो को कट कर सकते हो म्यूजिक ऐड करना है साथ ही साथ आप यहां पर स्टीकर भी आप सभी को बहुत से मिल जाएंगे इनकी खुद के स्टॉक में आप लोग वहां से इनको यूज कर सकते हो I
13 VSCO Photo and video Editor
जी हां आप लोग यहां पर जानते होंगे कि यह ऐप एक समय में बहुत पॉपुलर हुआ था क्योंकि इनसे आप बहुत से ट्रेंडिंग ग्रिल्स बना सकते हो क्योंकि पहले से ही टेंपलेट रहता है आप सिर्फ या पर छोटा सा वीडियो अपलोड करना है आपको ऑटोमेटिक सारा चीज आप सभी का यह सॉफ्टवेयर खुद ही कर देगा ।
और फिर बाद में इस वीडियो को आप कहीं भी शेयर कर सकते हो अगर आपको वीडियो में लाइटिंग बनाना है तो लाइटिंग बढ़ा भी सकते हो घटा भी सकते हो जो भी करना सारा ऑप्शन आप सभी को यहां पर देखने को मिल जाएगा क्योंकि यह तो खास करके फोटो एडिटिंग में काम आता है लेकिन आप वीडियो यहां से गजब एडिट कर सकते हो ।
14 Easy cut
इनसे भी आप बहुत ही अच्छा एडिट कर सकते हो अगर आप यूट्यूब वीडियो एडिट करते हो या फिर इंस्टाग्राम वीडियो एडिट करते हो यहां पर आप कट का ऑप्शन देख सकते हो और मोंटी पर टेंपल आप यहां पर लगा सकते हो यहां पर हजारों की संख्या में टेंपलेट आपको मिलेगा जिनको आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हो और यहां पर म्यूजिक भी मिल जाएगा अब ऐड करने के लिए तो आप कहीं कभी म्यूजिक ऐड कर सकते हो इस सॉफ्टवेयर में और इसका नाम आप लोग देख सकते Easy cut में और इसमें कट का ऑप्शन बहुत ही अच्छा है ।
यहां से आप वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो।
और वीडियो का यहां से साउंड भी बढ़ा सकते हो अगर वीडियो का साउंड कम है तो यहां पर वीडियो को आप ज्यादा कर सकते हो।
यहां से आप वीडियो को लाइट बना सकती हो।
वीडियो को कंट्रोल कर सकते हो इस स्पीड।
ट्रैक सेट कर सकती हो और बहुत से स्टीकर आप इमोजी यहां पर ऐड कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में साथी साथ वीडियो को कहीं से ग्रुप करना है तो वीडियो को क्रॉप भी कर सकती हो ।
अगर आपको कहीं जरूरत है वीडियो में कलर ग्रेडिंग करने का वह भी ऑप्शन आप कभी को देखने को यहां पर मिल जाएगा इनको आप अच्छे से यूज कर सकते हो।
और वीडियो एक्सपोर्ट करने के लिए बहुत ही आसान है वीडियो एक्सपोर्ट पर क्लिक करोगे वीडियो एक्सपोर्ट हो जाएगा आप अपने गैलरी में मिल जाएगा आप सभी को वीडियो और डायरेक्ट कहीं भी शेयर कर सकते हो वीडियो को ।
15 Wonder Video Editor
अगर आप यह पर फाइट विथ सीन का वीडियो एडिट करना चाहते हो यहां से आप बहुत ही अच्छा से अब साउंड कलर ग्रेडिंग बहुत सी चीज आप सभी को यहां पर देखने को मिलेगा ।
अगर आप यहां पर फाइट सीन या फिर कोई वीडियो में फाइट सीन का लगाना है तो यहां पर सारा चीज आप सभी को देखने को मिलेगा और भी यहां पर खुद केस के पास बैकग्राउंड होते हैं स्टीकर होते हैं और टैक्स के लिए टेंपलेट होते लो यहां पर कुछ में वीडियो के लिए टेंपलेट होते हैं यहां पर टेक्स्ट के लिए भी टेंपलेट आप सभी को देखने को मिल जाएगा जिनको आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हो ।
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए हैं एक और और लोग अभी तक कूल अफेक्ट्स आप सभी को यहां पर देखने को मिल जाएगा।
एस्पेशली टैक्स के लिए यहां पर अलग से fornt मिल जाएगा यहां पर आप सभी को।
यहां पर हजारों की संख्या में वीडियो फिल्टर है
फ्री म्यूजिक मिलेगा।
स्पेशली टेक्स्ट देखने को मिलेगा आप सभी को
।
इजी टू से आप कहीं भी शेयर कर सकते हो वीडियो एक्सपोर्ट करके ।
यह थे कुछ Top free video editing apps जो कि इस पोस्ट में जानकारी आप सभी को मिला ।